Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsCongress Party Demands Urgent Repair of City Roads Amidst Poor Condition
शहर की आंतरिक सड़कों के लिए सरकार और पालिका जिम्मेदार

शहर की आंतरिक सड़कों के लिए सरकार और पालिका जिम्मेदार

संक्षेप: शहर की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा पर कांग्रेस पार्टी ने चिंता जताते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपकर सड़कों को दुरूस्त करने की मांग की। कहा कि सरकार और पालिका की

Wed, 27 Aug 2025 03:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, टिहरी
share Share
Follow Us on

शहर की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा पर कांग्रेस पार्टी ने चिंता जताते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपकर सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार और पालिका की उदासीनता के कारण आंतरिक सड़कें खस्ताहाल बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि नई टिहरी शहर की आंतरिक करीब 12 किमी सड़कों पर गड्ढ़े बने हुए हैं। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। कई बार दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। बदहाल सड़कें शहर के विकास को प्रदर्शित कर रही हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आलम यह है कि इन सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश में सारा पानी सड़कों पर फैल जा रहा है। जिससे रिहायशी इलाकों को भी खतरा हो रहा है। उन्होंने डीएम से जल्द ही शहर की आंतरिक सड़कों सहित सभी मुख्य सड़कों का मजबूत व नवीन तकनीकी से गड्ढा भरान करवाकर डामरीकरण करने की मांग की है। जल्द समस्या हल न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। डीएम ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर सड़कों को ठीक करने के लिए पालिका और अन्य एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, संतोष आर्य, गब्बर सिंह रावत, वीरेंद्र दत्त, मनीष पंत, बबूल आर्य, धनवीर कालूड़ा, किशोर सिंह मंद्रवाल आदि मौजूद थे।