Cleanliness Campaign Boosted in Ward 7 with DM Mayur Dixit स्वच्छता को जागरूक कर सेग्रीगेशन पर डीएम दीक्षित ने दिया जोर, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsCleanliness Campaign Boosted in Ward 7 with DM Mayur Dixit

स्वच्छता को जागरूक कर सेग्रीगेशन पर डीएम दीक्षित ने दिया जोर

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर वार्ड सात में डीएम मयूर दीक्षित की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में कूड़े के सोर्स सेग्रीगेशन पर जोर दिया गया। डीएम ने जागरूकता फैलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 26 March 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता को जागरूक कर सेग्रीगेशन पर डीएम दीक्षित ने दिया जोर

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वार्ड सात में डीएम मयूर दीक्षित की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान को गति दी गई। इस मौके पर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत बुधवार को कूड़े के सोर्स सेग्रीगेशन पर जोर दिया गया। नगर पालिका के तत्वाधान में चलाये गये इस स्वच्छता अभियान में डीएम दीक्षित सहित उनकी पत्नी व प्रज्ञा फाउंडेशन की संस्थापक प्रज्ञा दीक्षित व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कूड़े का सेग्रीगेशन जरूरी है। जैविक-अजैविक कूड़े एवं सेनेटरी वेस्ट को घर से ही अलग कर कूड़ा वाहन में डालें। कूड़ा गाड़ी में तीन अलग-अलग बाक्सों में डालने को प्रेरित किया। डीएम ने वीरांगना सेना स्वायत सहकारिता की महिलाओं को यूजर चार्ज कलेक्शन के दौरान लोगों को जागरूक करने को कहा और नगपालिका के अधिशासी अधिकारी को अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करने को कहा गया। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोहन रावत ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और रोगमुक्त रखने के प्रयास निरन्तर जारी हैं। उन्होंने सभी से इस कार्य में सहयोग करने को कहा। संस्थापक प्रज्ञा फाउंडेशन प्रज्ञा दीक्षित ने नैपकीन वेस्ट के उचित निपटान के सम्बंध में जानकारी दी। बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन में गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा के साथ सैनटरी नैपकीन वेस्ट के लिए अलग-अलग बॉक्स लगाए गए हैं। इसमें सैनटरी नैपकीन वेस्ट के लिए लाल व गुलाबी बॉक्स लगाया गया है। सैनटरी वेस्ट को खुले में न तो फेंकें और न ही जलाएं। वेस्ट को कूड़ा वाहन में लगे लाल व गुलाबी बॉक्स में ही डालें। इससे हमारा स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर ईओ संजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।