ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीनागरिक मंच ने बैठक में नगर की समस्याओं पर की चर्चा

नागरिक मंच ने बैठक में नगर की समस्याओं पर की चर्चा

नागरिक मंच नई टिहरी की बैठक मंच के अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंच के सदस्यों न पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार चंद्रा पंत की जीत खुशी...

नागरिक मंच ने बैठक में नगर की समस्याओं पर की चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 01 Dec 2019 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नागरिक मंच नई टिहरी की बैठक मंच के अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंच के सदस्यों न पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार चंद्रा पंत की जीत खुशी जताई। रविवार को नई टिहरी के बौराड़ी स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में नागरिक मंच पदाधिकारियों ने बैठक कर नगर की समस्याओं पर चर्चा की। मंच अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल ने कहा कि मंच के पदाधिकारी ने समय-समय पर नगर की समस्याओं को उठाया है। कहा नगर की समस्याओं को मंच पदाधिकारियों ने कई बार शासन और प्रशासन के सम्मुख भी रखा। भविष्य में भी मंच नगर की समस्याओं को शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाता रहेगा। कहा पूर्व पेयजल मंत्री स्व. प्रकाश पंत के मंत्री रहते हुए मंच पदाधिकारियों ने बांध प्रभावितों और विस्थापितों की पेयजल समस्या को उनके सम्मुख रखा था। उन्होंने मंच के पदाधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया और बांध प्रभावितों का मामला शासन स्तर पर लटक गया। कहा स्व. प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से चुनाव जीती है। प्रदेश सरकार को स्व.पंत की जगह वाला दायित्व उन्हें सौंपा चाहिए, जिससे वह अपने पति के अधूरे कार्यों को पूरा कर सके। चंद्रा पंत की जीत पर मंच पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामना संदेश प्रेषित किया है। बैठक में कमल सिंह मेहर, किशोरीलाल चमोली, कलीराम रतूड़ी, गुरुदत्त डोभाल, सवर्ण सिंह नेगी, करम सिंह तोपवाल, राजेंद्र असवाल, हरिप्रसाद विश्वकर्मा, उम्मेद रावत, युद्ववीर रावत, रामचंद्र भट्ट, बचन सिंह, रमेश चंद्र, रतन सिंह मेहर आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें