उपेक्षा के चलते पूर्व पालिकाध्यक्ष विक्रम पंवार ने कांग्रेस को किया टाटा
नई टिहरी, संवाददाता। नगर पालिका चुनाव में टिकट न मिलने से आहत चंबा पूर्व पालिकाध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफ

नगर पालिका चुनाव में टिकट न मिलने से आहत चंबा पूर्व पालिकाध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ओबीसी महिला के आरक्षित चंबा पालिका सीट से अपनी बहू प्रीति पंवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराते हुए कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से वर्तमान तक वह पार्टी के हर कार्यक्रम, चुनावों में पूरी ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करते आ रहे हैं। 2008 और 2013 में उन्होंने पालिकाध्यक्ष के लिए टिकट मांगा, लेकिन उनकी अनदेखी की गई। इस बार ओबीसी सीट पर उन्होंने अपनी बहू के लिए टिकट मांगा, बावजूद इसके उन्हें उपेक्षित किया गया। जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। कहा कि चंबा की जनता के आशीर्वाद से अपनी बहू को चुनाव जिताकर लाएंगे, तब कांग्रेस को अपनी गलती का पछतावा होगा। उनके समर्थन में पीसीसी सदस्य अरविंद मोहन सकलानी, लक्ष्मण चांदपुरी, रंजन पंवार, राजेंद्र चौहान, राकेश बिष्ट सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़ प्रीति पंवार के समर्थन में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।