Chamba Festival 2023 Promoting Garhwali Culture and Student Talents चंबा पर्यटन विकास मेले के पोस्टर का विमोचन, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsChamba Festival 2023 Promoting Garhwali Culture and Student Talents

चंबा पर्यटन विकास मेले के पोस्टर का विमोचन

अक्टूबर में चंबा महोत्सव एवं पर्यटन विकास मेला आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसका पोस्टर विमोचित किया। महोत्सव में छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, खेल और लोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 29 Sep 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
चंबा पर्यटन विकास मेले के पोस्टर का विमोचन

अक्टूबर में आयोजित होने वाले चंबा महोत्सव एवं पर्यटन विकास मेले का पोस्टर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने संयुक्त रूप से विमोचित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह महोत्सव गढ़वाली लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करता है। महोत्सव 27 अक्टूबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा। मेला समिति अध्यक्ष सुशील रावत ने बताया कि इस दौरान लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक, खेल, पोस्टर, मेहंदी व पारंपरिक परिधान प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह मेला नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है।

इस अवसर पर समिति के सचिव पवनेश कुमार, जयेंद्र पंवार, प्रवीण रावत, यशपाल सजवाण, अरविंद मखलोगा, संजय रावत और अमन शाह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।