ग्रामीणों की स्वरोजगार में विभाग करेंगे मदद-सीडीओ डा त्रिपाठी
ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से फसलों से नुकसान की समस्या रखी ग्रामीणों की स्वरोजगार में विभाग करेंगे मदद-सीडीओ डा त्रिपाठी
सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी ने प्रतापनगर के उपली रमोली की ग्राम पंचायत पंडर सहित क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान काश्तकारों से मुलाकात की। उन्होंने काश्तकारों से फलदार पौधों का रोपण करने की अपील की। साथ ही स्वरोजगार के अवसर गांवों में ही पैदा करें। इसमें सरकारी विभाग हरसंभव मदद लोगों की करेंगे। सीडीओ के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ विकास गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों की मांग पर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को समयानुकूल पौधरोपण की कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इसके लिए सिंचाई टैंकों के निर्माण के लिए भी योजना बनाने को कहा। गोष्ठी के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि बंदरों व सुअरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है। जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइप लाईन तो बिछाई गई है, लेकिन गांव में भरपूर पानी के स्रोत न होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। गांव में पेंशन सम्बन्धी प्रकारण सामने आए। कई ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की। ग्रामवासियों ने पण्डर गांव को आदर्श ग्राम सभा बनाने का प्रस्ताव रखते ग्राम पंचायत को कम्प्यूटरीकृत करने की मांग की। जिस पर सीडीओ ने अधिकारियों से गांव की समस्याओं को निस्तारित करने को कहा। कण्डियाल गांव के ग्रामीणों ने बच्चों के खेलने के लिए गांव के विद्यालय में खेल मैदान बनाने की मांग की। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में पूर्व में वनीकरण के अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नींबू एवं आंवला के 800 पौधे रोपे गए। पौधो में से 600 पौधे जीवित अवस्था में पाए गए। इस मौके पर जिपंस रेखा असवाल ने रैको विकसित करने के लिए होम स्टे का लाभ देने की बात कही। इस मौके पर डीडीओ मोहम्मद असलम, बीडीओ नंद किशारे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।