झूठी अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज
झूठी अफवाह फैलाने को लेकर तहसील प्रशासन ने टकोली निवासी प्रताप सिंह पुत्र दलीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया...

झूठी अफवाह फैलाने को लेकर तहसील प्रशासन ने टकोली निवासी प्रताप सिंह पुत्र दलीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तहसीलदार सब्बल सिंह कठैत ने बताया कि प्रताप सिंह ने कंट्रोल रूम में फोन करके गाँव में दो महीने से राशन नहीं मिलने सहित उनके मजूदरों के भूख से मरने बात कही गयी थी। जब खाद्य निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने उक्त शिकायत की जांच की, तो टकोली गांव में ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आयी। यहां राशन विक्रेता चन्द्रमणि द्वारा जनवरी फरवरी की राशन सभी ग्रामीणों को बांटे जाने की बात कही गयी। साथ ही प्रताप सिंह के पास कोई लेबर नहीं होने की भी पुष्टि हुई है। जिसको लेकर तहसील प्रशासन ने अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही क्षेत्र मे लॉकडाउन में झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश भी दिये हैं।
