ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीकाला फीता बांध चतुर्थश्रेणी कर्मियों ने विरोध-प्रदर्शन

काला फीता बांध चतुर्थश्रेणी कर्मियों ने विरोध-प्रदर्शन

उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ की जनपद शाखा से जुड़े सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार से चार दिवसीय मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन का...

काला फीता बांध चतुर्थश्रेणी कर्मियों ने विरोध-प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 18 Jan 2020 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ की जनपद शाखा से जुड़े सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार से चार दिवसीय मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन का कार्य शुरू किया है। शनिवार से सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध करते हुये मांगों को पूरा करने की मांग सरकार से की। काला फीता बांधकर विरोध कार्यक्रम 21 जनवरी तक चलेगा। 22 व 23 जनवरी को यह कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग कर विरोध दर्ज करेंगे। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों में एसीपी की व्यवस्था, भर्ती पर लगाई गई रोक हटाने, एसीपी की व्यवस्था पूर्व में 10, 16 व 26 के अनुरूप की जाय। पदोन्नति कोटा बढ़ाने, नकदीकरण का अवकाश 300 से 500 दिन किया जाय। समान वाहन भत्ता दिया जाय। सेवा पुस्तिका का परीक्षण नियुक्ति अधिकारी से करवाया जाय। स्थानांतरण एक्ट से मुक्त रखा जाय। वर्दी सहित अन्य सुविधाओं का भुगतान नकद किया जाय। विरोध दर्ज करने वालों में जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, दिनेश सेमवाल, पुष्कर सिंह नयाल, दिनेश सेमवाल सहित दर्जनों शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें