Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsBJP Candidate Swati Rana Campaigns in Pratapnagar with Party Office Inauguration
शिव सिंह बिष्ट ने भाजपा के पक्ष में किया प्रचार

शिव सिंह बिष्ट ने भाजपा के पक्ष में किया प्रचार

संक्षेप: भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी स्वाति राणा और वरिष्ठ नेता शिव सिंह बिष्ट ने ग्राम पंचायत मोटना में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने जनता को पार्टी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में...

Tue, 22 July 2025 05:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, टिहरी
share Share
Follow Us on

रैका पट्टी के जिला पंचायत वार्ड 3 कंगसाली (प्रतापनगर) से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी स्वाति राणा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनाव प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता शिव सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोटना में पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। मौक पर मौजूद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति-नीति और राज्य-केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए आगामी 24 जुलाई को पार्टी प्रत्याशी स्वाति राणा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष (ओबीसी मोर्चा) धनवीर रावत, नीरज रावत, बिरेंद्र राणा, टीकम नेगी, सोहन सिंह, पुरुषोत्तम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।