ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीसड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन निकाली बाईक रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन निकाली बाईक रैली

बाईक रैली के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की दी गई जानकारी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन निकाली बाईक रैली सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन निकाली बाईक...

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन निकाली बाईक रैली
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 17 Jan 2020 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस व परिवहन विभाग ने डाइजर से बाइक रैली निकाली। बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर एआरटीओ एनके ओझा और सीओ सदर धन सिंह तोमर ने रवाना किया। रैली से पहले मौके पर आम लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर रैली को रवाना करते हुये एआरटीओ ओझा व सीओ तोमर ने बताया कि जीवन की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है। इसके लिए जरूरी है वाहनों को शराब पीकर नहीं चलाया जाय, मोबाइल का प्रयोग वाहनों को चलाते वक्त न करें, सीट बैल्ट का प्रयोग करें, हेलमेट का प्रयोग करें, ट्रिपल राईडिंग व ओवर स्पीड न करें। बाइक रैली के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत रहने का संदेश देते हुये रैली को डाइजर होते हुये नई टिहरी चौक, केंद्रीय विद्यालय, कृष्णा चौक, ओपन मार्केट, साई चौक, गणेश चौक होते हुये गुजारा गया। इस मौके पर परिवहन विभाग की सुरेखा सपालोक, संजीव चैहान, अनिल भारती, अजय कुंवर, धर्म प्रकाश, रंजन मजूमदार, रणवीर चौहान, मोहताब अली सहित दर्जनों मौजुद रहे। फोटो कैप्शन-18 एनटीएच 21-इस तरह निकाली गई बाइक रैली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें