ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीभोनाभागी-बटखेम के ग्रामीणों को शीघ्र मिलेगी सड़क सुविधा की सौगात

भोनाभागी-बटखेम के ग्रामीणों को शीघ्र मिलेगी सड़क सुविधा की सौगात

विधायक टिहरी ने लोनिवि चंबा को जिला मुख्यालय से सटे भोनाभागी-बटखेम-लामकोट रोड़ का सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट एक सप्ताह में ऑनलाइन करने को कहा। विधायक धन...

भोनाभागी-बटखेम के ग्रामीणों को शीघ्र मिलेगी सड़क सुविधा की सौगात
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीMon, 15 Jul 2019 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक टिहरी ने लोनिवि चंबा को जिला मुख्यालय से सटे भोनाभागी-बटखेम-लामकोट रोड़ का सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट एक सप्ताह में ऑनलाइन करने को कहा। विधायक धन सिंह नेगी ने जिला मुख्यालय के पास छह किमी स्वीकृत भोनाभागी-बटखेम-लामकोट मोटरमार्ग का सर्वे कर रिपोर्ट ऑनलाइन करने के निर्देश लोनिवि चंबा के अधिकारियों को दिए। सोमवार को मौके पर पहुंचे विधायक नेगी ने बताया कि शासन से छह किमी स्वीकृत मोटरमार्ग के निर्माण से भोनाबागी, बटखेम, लामकोट के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि लंबे समय से सड़क से वंचित ग्रामीणों को शीघ्र सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही बटखेम स्थित कालिंका माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी पैदल दूरी नहीं नापनी पड़ेगी। इस मौके पर हरी सिंह पुंडीर, बलबीर नेगी, आशाराम बेलवाल, बबलू कुंवर, सुधीर बेलवाल, ईई एनएस खोलिया, सुधीर बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें