ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीबीडीसी सदस्यों ने अधिकारियों के समक्ष रखी क्षेत्र की समस्याएं

बीडीसी सदस्यों ने अधिकारियों के समक्ष रखी क्षेत्र की समस्याएं

जौनुपर ब्लॉक की बीडीसी बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को संबधिंत विभागों के अधिकारियों से समक्ष रखा। कहा सभी को मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को समाधान करना चाहिए। तभी...

बीडीसी सदस्यों ने अधिकारियों के समक्ष रखी क्षेत्र की समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीThu, 04 Jul 2019 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जौनुपर ब्लॉक की बीडीसी बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों से समक्ष रखा। कहा सभी को मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को समाधान करना चाहिए। तभी विकास संभव है। जौनपुर ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार की अध्यक्षता में गुरुवार को जौनपुर ब्लॉक की अंतिम बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनियिों ने शिक्षा, सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख ने कहा क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर कार्य करेंगे। कहा बीते पांच वर्षों में उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर विकास कार्य करने की काम किया। उन्होंने आशा जताई कि जो भी पंचायत प्रतिनिधि चुनकर सदन में आए वह अपने-अपने क्षेत्रों में छूटे विकास कार्यों को पूरा करेंगे। कहा विकास की पहली सीढ़ी ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत होती है। बैठक में सुरेंद्र सिंह रावत, मोहन चमोली, चंद्रवीर पुंडीर, गोविंद असवाल, पृथ्वी रावत, सरिता रौतेला, शशि बधानी, बचन सिंह, बैशाखू लाल, जनक बिष्ट, पीडी बीसी भट्ट, बीडीओ जयपाल बर्त्थवाल, रजनीश कुमार, सुंदरलाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें