ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीसैन्यधाम में शहीदों के नाम अंकित करवाने की अपील

सैन्यधाम में शहीदों के नाम अंकित करवाने की अपील

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नावास अधिकारी टिहरी ले.कर्नल सीबीएस बिष्ट (सेवा निवृत)ने प्रेस को जारी विज्ञाप्ति में बताया देहरादून के गुनियाल गांव में...

सैन्यधाम में शहीदों के नाम अंकित करवाने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 09 Jul 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नई टिहरी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी ले.कर्नल सीबीएस बिष्ट (सेवानिवृत्त) ने प्रेस को जारी विज्ञाप्ति में बताया कि देहरादून के गुनियाल गांव में पंचम सैन्यधाम का निर्माण कार्य राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा है। सैन्यधाम में राज्य के समस्त शहीद सैनिकों के नाम शिलापट्ट पर अंकित किये जाऐंगे। प्रथम, द्वितीय विश्व युद्ध तथा अन्य युद्व एवं ऑपरेशनों में शहीद हुये सैनिकों के अभिलेख जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नई टिहरी में उपलब्ध है। लेकिन किसी कारण वश किसी शहीद सैनिक का नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टिहरी में पंजीकृत न हुआ हो, तो उनके परिजन अथवा सगे-संबंधी जिला सैनिक कल्याण दफ्तर नई टिहरी में उन शहीदों के नाम यथाशीघ्र कार्यालय को उपलबध करवायें, ताकि समय से उन शहीदों के नाम सैन्यधाम देहरादून में अंकित करवाने हेतु भेजे जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें