ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीएपीएल कार्ड धारकों को छलने का आरोप

एपीएल कार्ड धारकों को छलने का आरोप

अखिल भारतीय किसान सभा की टिहरी जिला कौंसिल ने एपीएल कार्ड धारकों को सरकार के लगातार के ऐलान के बाद भी राशन नहीं मिल पाया है। एपीएल का राशन अब तक दुकानों पर न पहुंचने पर सवाल उठाये हैं। कौंसिल के जिला...

एपीएल कार्ड धारकों को छलने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीThu, 07 May 2020 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय किसान सभा की टिहरी जिला कौंसिल ने एपीएल कार्डधारकों को सरकार के लगातार ऐलान के बाद भी राशन नहीं मिल पाया है। एपीएल का राशन अब तक दुकानों पर न पहुंचने पर सवाल उठाये हैं। कौंसिल के जिला सचिव भगवान सिंह राणा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने एपीएल का राशन पहले दोगुना 15 किलो और इसके बाद 20 किलो देने की बात कही, लेकिन दुकानों में अब तक राशन नहीं पहुंचा है। जिससे एपीएल को राशन नहीं मिला है। जो इनके साथ सरकार का छलावा साबित हो रहा है। सरकार ने सब्सिडी के नाम पर कार्डधारकों को छला है, एक-एक साल बीतने के बाद भी कार्डधारकों को सब्सिडी नहीं मिल पाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें