ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीधूमधाम से मनाया गया देवांश पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया देवांश पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

देवांश स्पोर्टस पब्लिक स्कूल नैनबाग का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंची पहली विकलांग एवरेस्ट विजेता...

धूमधाम से मनाया गया देवांश पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 17 Dec 2017 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतिएवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिंहा ने बांटे अनुभनैनबाग। हमारे संवाददातादेवांश स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल नैनबाग का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंची पहली विकलांग एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा ने छात्रों से अपने अनुभव साझा किए। रविवार को सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित देवांश स्पोर्टस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रथम विकलांग एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा व निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने किया। अरुणिमा सिन्हा ने कहा कि मै बहुत भाग्यशाली हूं, जो कि मुझे उत्तराखंड आने का गौरव प्राप्त हुआ। बताया कि वर्ष 2011 में एक हादसे में एक पैर गंवाने के बाद वह असहाय हो गई थी, लेकिन उन्हें पहाड़ों से ही नई जिंदगी मिली है। और इन्ही पहाड़ों के सहारे वह एवरेस्ट फतह कर पाई। कर्नल कोठियाल ने कहा कि जौनपुर के युवाओं में सेना में जाने पर जज्बा है। साथ ही क्षेत्र के कई युवा यूथ फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लोकगीतों व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। इस मौके पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, रणवीर सिंह तोमर, जयदेव शाह, राजीव नयन बहुगुणा, भरत चौहान, शांति वर्मा, विशाल गोयल, शिवप्रसाद चमोली, सूर्यप्रसाद साईं, विजेंद्र रावत, जय सिंह, अमेंद्र बिष्ट, डॉ. विरेंद्र सिंह रावत, सुभाष बोनियाल, महावीर शाह, अनुपम चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें