Anger Among Subnal Employees Over Government s Inaction on Regularization नियमितीकरण से रोषित उपनलकर्मी आंदोलन की तैयारी में, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsAnger Among Subnal Employees Over Government s Inaction on Regularization

नियमितीकरण से रोषित उपनलकर्मी आंदोलन की तैयारी में

जिले के उपनल कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा नियमितीकरण न करने पर रोष व्यक्त किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि सीएम धामी की नियमितीकरण की बात ठोस रूप में नहीं आई है। आगामी 15 अक्टूबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 8 Oct 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
नियमितीकरण से रोषित उपनलकर्मी आंदोलन की तैयारी में

जिले के उपनल कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक में प्रदेश सरकार के नियमितीकरण न करने पर रोष जाहिर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उपनल कर्मचारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। सीएम धामी की उपनल कर्मियों को नियमितीकरण की मांग धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रही है। वर्चुअल बैठक में उपनल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेश उनियाल ने कहा कि जहां 2018 से 2025 तक लगभग 7 वर्ष तक हाईकोर्ट से लड़ाई जीतने के पश्चात भी उपनल कर्मचारी को न्याय नहीं मिल रहा है। एक बड़े संघर्ष के पश्चात सरकार एसएलपी सुप्रीम कोर्ट1 5 अक्टूबर 2025 खारिज करवाने के पक्ष में है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीती 23 मार्च 2025 को उपनल कर्मचारी को नियमित करने की बात कही गई थी। लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है। उपनल कर्मियों के जिला महामंत्री नवीन सिंह ने बताया राज्य सरकार उपनल कर्मचारी के विरोध में लगभग 8 वर्षों में लाखों रुपए खर्च कर चुकी है। कर्मचारियों में इससे भारी आक्रोश है। समस्त उपनल कर्मचारी ने आगामी 15 अक्टूबर को कैंडल मार्च आक्रोश रैली में प्रतिभा करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि यदि सरकार आगामी 9 नवंबर तक उपनल कर्मचारी को नियमितीकरण नहीं करती है, तो मजबूरन समस्त उपनल कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वर्चुअल बैठक में जिले के उपनल कर्मचारियों में हरीश, मनदीप रावत, विक्रम लेखवार, भगवती सेमवाल, धनपाल, जगबीर, शमशाद अली, राजेश कुमार, श्वेता, कविता, सिम्मी राणा, मनोज, विकास, विशन नेगी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।