ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीराष्ट्र सेवा का माध्यम है एनएसएस

राष्ट्र सेवा का माध्यम है एनएसएस

पतंजलि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एनएसएस का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति कुलवंत वाचस्पति ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ...

राष्ट्र सेवा का माध्यम है एनएसएस
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 24 Sep 2017 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पतंजलि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एनएसएस का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति कुलवंत वाचस्पति ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने एनएसएस की राष्ट्रव्यापी विविध गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. वैशाली गौड ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाते हुए आत्म-सेवा से राष्ट्र-सेवा की कल्पना को मूर्तरूप देने का एक सशक्त साधन है। एनएसएस के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों का दृष्किोण विकसित किया जा सकता है। कार्यक्रम में अंजली तथा रीया ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता तथा इसके व्यापक स्वरूप पर अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. विनोद बंसल, कार्यक्रम संयोजक डॉ. वैशाली गौड़, डॉ. कर्ममिष्ठ और भूतपूर्व संयोजक डॉ. नरेन्द्र एवं कपिल शास्त्री उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें