ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीटिहरी में 8 ग्रामीण सड़कें बंद

टिहरी में 8 ग्रामीण सड़कें बंद

-अधिकांश सड़कों के शाम तक खुलने की संभावना नपद में बारिश के कारण 8 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। दो ग्रामीण सड़कें बजट के अभाव के चलते दो सप्ताह बाद भी नहीं खुल पाई...

टिहरी में 8 ग्रामीण सड़कें बंद
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 27 Jul 2019 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में बारिश के कारण आठ ग्रामीण सड़कें बंद हैं। दो ग्रामीण सड़कें बजट के अभाव के चलते दो सप्ताह बाद भी नहीं खुल पाई हैं। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में ग्रामीण सड़कों में घुतु-गंगी, नरेंद्र नगर-नीर, हिंडोलखाल-सोनी-भैंसरक, नरेंद्र नगर-रानी पोखरी, लंबगांव-बिजलपुर-पनियाला, जामणी-जुराना, बडियार गढ़-दौड़गी, पिपलडाली-सांदणा बंद हैं। घुतु-गंगी और नरेंद्र नगर-नीर ग्रामीण सड़क बीते दो सप्ताह से बंद है। बजट के अभाव में यह सड़कें अब तक नहीं खोली गई हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डोलखाल-सोनी-भैंसरक मोटर मार्ग भी बीती 18 जुलाई से बंद पड़ा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि सम्बंधित विभागों ने देर शाम तक सड़कों को खोलने का भरोसा दिया है। बारिश के चलते अन्य किसी नुकसान की सूचना जिले में नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें