ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीटिहरी में 19 ग्रामीण सड़के बंद

टिहरी में 19 ग्रामीण सड़के बंद

बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण टिहरी जिले के विभिन्न में करीब 19 ग्रामीण मोटरमार्ग बंद पड़े है। आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया मलबा आने वह ग्रामीणों क्षेत्रों की सड़के बाधित है जिसमें से कई सड़कों...

टिहरी में 19 ग्रामीण सड़के बंद
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 20 Aug 2019 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण टिहरी जिले के विभिन्न में करीब 19 ग्रामीण मोटरमार्ग बंद पड़े हैं। आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया मलबा आने वह ग्रामीणों क्षेत्रों की सड़कें बाधित हैं। जिसमें से कई सड़कों से मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों कार्य कर रही है। नरेन्द्रनगर-नीर, हिंडोलाखाल-सोनी, नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी, लालपुल-भुस्ती, घुत्तु-गंगी, डांडासारी-घुत्तु, घुत्तु- देवलंग, पिलखी-नैल-बंचुरी सहित करीब 19 ग्रामीण मोटरमार्ग बंद पड़े है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुचारु है। उधर बीते दिनों हुई बारिश से टिहरी बांध का झील का जलस्तर मंगलवार को 814.40 आरएल मीटर पहुंच गया है। बांध की झील से 400 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। उधर देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा का जल स्तर 455 मीटर बना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें