ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीजनता दरबार में 12 शिकायतें हुई दर्ज

जनता दरबार में 12 शिकायतें हुई दर्ज

डीएम डॉ. वी.षणमुगम की अध्यक्षता में फरियादियों ने जनता दरबार में 12 शिकायतें दर्ज की। जिसमें ऑल वेदर सड़क, लोनिवि, सिंचाई, आर्थिक सहायता आदि से संबधिंत...

जनता दरबार में 12 शिकायतें हुई दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीMon, 27 Jan 2020 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम डॉ. वी.षणमुगम की अध्यक्षता में फरियादियों ने जनता दरबार में 12 शिकायतें दर्ज की। जिसमें ऑल वेदर रोड, लोनिवि, सिंचाई, आर्थिक सहायता आदि से संबधिंत थी। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार में बौराड़ी के शाहिद हसन ने आवंटित दुकान के बदले भूमि या दुकान दिये जाने, बौराड़ी के बच्चीराम ने अपनी पुत्री की शादी हेतु आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग। प्रातपनगर सिलवाल गांव के ओम प्रकाश भट्ट ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त गूल के हैड की मरम्मत तथा गुल का निर्माण करने, कोटी नैलचामी के सुनील गुसांई ने दिव्यांग कोटे से राइंका दोगी में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति दिए जाने की डीएम के सम्मुख मांग रखी। दावडा पोखरी के दिनेश लाल ने पीआरडी के माध्यम से रोजगार जाने, सरदार सिंह पुण्डीर ने सड़क दुर्घटना से दिवंगत के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। कंडीसौड़ के अतोल सिंह व सुमन सिंह ने एनएच-94 के चौड़ीकरण से सम्बंधित प्रतिकर की मांग व क्षेपंस उप्पू प्रमोद नेगी ने डोबरा-चांठी पुल के आस-पास हो रहे अवैध खनन की शिकायत डीएम से की। इसके अलवा मठियाली ग्राम प्रधान विमला देवी व नरेन्द्र सिंह अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को दर्ज शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जनता दरबार में एडीएम शिवचरण दिवेद्वी , सीएमओ डॉ. मीनू रावत, डीडीओ आनंद भाकुनी, सीईओ एसपी सेमवाल, निर्मल कुमार शाह, ईई केएस नेगी, ईई राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें