ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरी101 वर्षीय गया प्रसाद देवप्रयाग के सबसे बुजुर्ग मतदाता

101 वर्षीय गया प्रसाद देवप्रयाग के सबसे बुजुर्ग मतदाता

नगरपालिका देवप्रयाग के पूर्व अध्यक्ष 101 वर्षीय गया प्रसाद पंचभैया लोकसभा चुनाव में देवप्रयाग के सबसे बुजुर्ग मतदाता होंगे। वह अपना वोट देवप्रयाग तहसील स्थित मतदान केंद्र में करेंगे। और लोगों को भी...

101 वर्षीय गया प्रसाद देवप्रयाग के सबसे बुजुर्ग मतदाता
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 09 Apr 2019 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगरपालिका देवप्रयाग के पूर्व अध्यक्ष 101 वर्षीय गया प्रसाद पंचभैया लोकसभा चुनाव में देवप्रयाग के सबसे बुजुर्ग मतदाता होंगे। वह अपना वोट देवप्रयाग तहसील स्थित मतदान केंद्र में करेंगे। लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। देवप्रयाग के 101 वर्षीय गया प्रसाद पंचभैया स्वत्रंत भारत में हुए हर लोकसभा चुनाव में मतदान करते आए हैं। उनमें मतदान को लेकर आज भी पहले जैसा उत्साह है। वह बताते हैं कि पहले और आज के चुनावों में जमीन-आसमान का अंतर आ गया है। पहले पुरूष ही मुख्य तौर पर मतदान करने जाते थे, महिलाएं अपने कामकाज की वजह से मतदान करने नहीं निकलती थी। उस दौर में हर पार्टी के नेताओं के भाषण सुनने के लिए खूब भीड़ उमड़ती थी और प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार भी खूब होता था। आज बामुश्किल ही किसी भी प्रत्याशी का पोस्टर-बैनर दिखता है। ऐसे में मतदान केंद्र पर जाकर पता चलता है कि कौन-कौन से प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। प्रत्याशियों के समर्थकों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि आज के समर्थक अपने प्रत्याशी के विरोध में कुछ नहीं सुनना चाहते हैं। नई पीढ़ी के सामने इतिहास को अपने स्वार्थ के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाले नेताओं को वह देश लिए खतरा बताते हैं। कहते हैं कि पहले टिकट के लिए प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिलते थे, लेकिन आज टिकट को लेकर पार्टियों में मारा-मारी मची है। बुजुर्ग मतदाता गया प्रसाद का कहना कि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था के बारे में किसी ने उससे संपर्क नहीं किया है। बताया कि वह स्वयं बिना किसी सहारे के तीन सौ मीटर दूर तहसील स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डालेंगे। और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें