भारतीय सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को इतने मिलेंगे रुपये, यह होगी धनराशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते साल 25 जुलाई को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं का भोजन भत्ता 80 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये करने की घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग के अफसरों
सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में प्रतिदिन 225 रुपये भोजन भत्ते के रूप में मिलेंगे। वित्त विभाग ने सैनिक कल्याण विभाग के भोजन भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। वर्तमान में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में केवल 150 रुपये मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते साल 25 जुलाई को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं का भोजन भत्ता 80 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये करने की घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग के अफसरों ने वित्तीय भार बढ़ने का आधार देते हुए 225 रुपये के बजाए 150 रुपये प्रतिदिन करने की ही अनुमति दी।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से कार्यवाही का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के अफसरों को घोषणा के अनुसार कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग ने भोजन भत्ते को मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार 225 रुपये करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है।
सेना में भर्ती की तैयारी को सैनिक कल्याणं एवं पुनर्वास निदेशालय 56-56 दिन के विशेष तैयारी कैंप कराता है। हर साल 300 तक युवा इन कैंप का लाभ उठाते हैं।
वित्त विभाग का अनुमोदन मिल गया है। जल्द से जल्द विधिवत जीओ जारी कर दिया जाएगा। प्रतिदिन 225 रुपये से युवाओं को बेहतर और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा।
दीपेंद्र कुमार चौधरी, सचिव सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।