Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़youth blackmailed fraud police surprised by methods of cyber thugs

युवक को ब्लैकमेल कर 6 लाख की ठगी, साइबर ठगों के तरीके से पुलिस भी हैरान

युवक का कहना है कि उसने एक ऑनलाइन ऐप के जरिए 29 अप्रैल को 3000 का लोन लिया। खाते में सिर्फ 1920 रुपये पहुंचे। पीड़ित ने फिर तीन हजार एक और लोन लिया। दोनों लोन सात दिन में चुकाने थे।

युवक को ब्लैकमेल कर 6 लाख की ठगी, साइबर ठगों के तरीके से पुलिस भी हैरान
Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Mon, 29 July 2024 07:37 AM
हमें फॉलो करें

साइबर ठगों की ओर से बनाए गए ऑनलाइन लोन ऐप के चक्कर में फंसकर 22 वर्षीय युवक 5.84 लाख रुपये गंवा बैठा। आरोपी इसके बाद भी पीड़ित की एडिट की गई तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे। पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर साइबर थाने में तहरीर दी।

साइबर थाने की रिपोर्ट पर मामले में क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि टर्नर रोड निवासी युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

युवक का कहना है कि उसने एक ऑनलाइन ऐप के जरिए 29 अप्रैल को 3000 का लोन लिया। खाते में सिर्फ 1920 रुपये पहुंचे। पीड़ित ने फिर तीन हजार एक और लोन लिया। दोनों लोन सात दिन में चुकाने थे। आरोप है कि पांचवें दिन ही पीड़ित को लोन ऐप से जुड़े लोगों ने धमकाना शुरू कर दिया।

पीड़ित की एडिट कर बनाई बनाई अश्लील तस्वीरें भेजी। उन्होंने पीड़ित के संपर्क नंबर पर भेजने का डर बनाकर उससे रकम जमा करनी शुरू कर दी। परेशान पीड़ित ने दूसरे ऐप से लोन लेकर उक्त रकम जमा की। इसके बाद ब्लैकमेलरों के जाल में ऐसा फंसा कि लाखों ठग लिए।

तीन हजार रुपये के लोन के चक्कर में अपने बैंक खाते से ही आरोपियों को 5.84 लाख रुपये जमा कर बैठा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जिन बैंक खातों और यूपीआई आईडी में रकम जमा हुई, उनकी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें