Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़woman inspector molested Corbett Tiger Reserve ranger suspended

कार्बेट टाइगर रिजर्व में महिला दरोगा से छेड़छाड़, रेंजर पर हुआ सख्त ऐक्शन-निलंबित

मामले में निदेशक ने प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट एक्ट 2013 के तहत उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है, जो मामले की जांच कर रही है। विभागीय जांच भी जारी है।

 कार्बेट टाइगर रिजर्व में महिला दरोगा से छेड़छाड़, रेंजर पर हुआ सख्त ऐक्शन-निलंबित
Himanshu Kumar Lall रामनगर, हिन्दुस्तान, Sat, 6 April 2024 12:14 PM
हमें फॉलो करें

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में महिला वन दरोगा से छेड़छाड़ के आरोपी रेंजर को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय से निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) की एक महिला वन दरोगा ने बीती 29 मार्च को एक रेंज अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए निदेशक डॉ. धीरज पांडे से मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया था।

मामले में निदेशक ने प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट एक्ट 2013 के तहत उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है, जो मामले की जांच कर रही है। मामले में प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) अनूप मलिक ने शुक्रवार को आरोपी रेंज अधिकारी के निलंबन आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में रेंजर वन क्षेत्राधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैंसडौन कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

यह अत्यंत गंभीर मामला है, जिसकी जांच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की आंतरिक परिवाद समिति कर रही है। प्रथमदृष्टया प्राथमिक जांच में सामने आए तथ्यों और समिति की संस्तुति के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। 
डॉ. धीरज पांडे, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें