ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडतैयारी: 25 से 30 दिसंबर में होगा ‘विंटर लाइन’ कार्निवाल

तैयारी: 25 से 30 दिसंबर में होगा ‘विंटर लाइन’ कार्निवाल

मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल इस बार भी 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। इस बार रात्रि के कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन में ही होंगे। विंटर कार्निवाल की कचहरी...

तैयारी: 25 से 30 दिसंबर में होगा ‘विंटर लाइन’ कार्निवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनThu, 06 Dec 2018 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल इस बार भी 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। इस बार रात्रि के कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन में ही होंगे। विंटर कार्निवाल की कचहरी में एसडीएम सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मसूरी मीनाक्षी पटवाल ने की। बैठक में पर्यटन विभाग, होटल एसोसिएशन, पुलिस विभाग, नगर पालिका आदि के अधिकारियों ने भाग लिया। विंटर लाइन कार्निवाल में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलों के आयोजनों, कार्निवाल शोभा यात्रा, स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने, सहित वित्तीय व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने बताया कि इस साल विंटर लाइन कार्निवाल दिन के समय होगा। 25 दिसंबर को कार्निवाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। 25 से 30 तक विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित विंटर लाइन कार्निवाल में पालिका पूरा सहयोग करेगी। इस बार मालरोड पर स्केटिंग प्रतियोगिता और हाफ मैराथन होगी।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें