Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़wife killed her husband by cutting him with blade Life imprisonment for woman after daughter tells cops Pithoragarh court about father murder

बेहरम पत्नी ने पति को ब्लेड से काट कर मारा, बेटी की गवाही पर अदालत ने हत्यारी मां को सुनाई उम्रकैद

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की एक सत्र अदालत ने मंगलवार को एक 40 वर्षीय महिला को दो साल पहले अपने पति को ब्लेड से काट कर मारने के लिए दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Praveen Sharma पिथौरागढ़। लाइव हिन्दुस्तान, Wed, 7 Aug 2024 05:45 AM
share Share

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की एक सत्र अदालत ने मंगलवार को एक 40 वर्षीय महिला को दो साल पहले अपने पति की हत्या के लिए दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मुकदमे के दौरान सबसे खास बात यह रही कि नौवीं क्लास में पढ़ने वाली दंपती की बेटी द्वारा पुलिस और अदालत के सामने अपनी मां के खिलाफ दी गई गवाही ने इस केस को पुख्ता कर अंजाम तक पहुंचाया।

जिला सरकारी वकील प्रमोद पंथ ने बताया कि अदालत ने पति की हत्या करने की दोषी महिला पर आजीवन कारावास के साथ की सजा के साथ 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा नहीं करने की स्थिति में दोषी को अतिरिक्त पांच साल जेल में बिताने होंगे।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 23 जुलाई को इस मामले की सुनवाई पूरी हुई, जिसमें 14 फरवरी, 2022 को, पूरन राम ने राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि पिथौरागढ़ के डिगास गांव में रहने वाली उसकी भाभी सुनीता देवी (40) ने अपने पति जितेंद्र राम की बेरहमी से हत्या कर दी।

नाबालिग ने पुलिस और अदालत के साथ अपराध का भयावह विवरण साझा किया और जांच के दौरान उसकी मां ने अपराध कबूल किया और बताया कि उसने अपने पति की हत्या में इस्तेमाल किया गया ब्लेड फेंक दिया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें