ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडमौसम: उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, जानिए 

मौसम: उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, जानिए 

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेताया है। जबकि मैदानी जिलों...

मौसम: उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, जानिए 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 20 Apr 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेताया है। जबकि मैदानी जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। राज्य में अगले दो दिन मौसम में बदलाव रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश रहेगी। खासतौर पर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होगी। इन जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी। पर्वतीय जिलों में बारिश से मैदानी इलाकों में पारा भी गिरेगा। उनके मुताबिक दून समेत अन्य मैदानी हिस्सों में हल्की बारिश होगी। दून में बुधवार को दिन का तापमान 30 डिग्री तक रहेगा। दून और नई टिहरी में मंगलवार शाम को भी बारिश हुई। नई टिहरी में बारिश के ठंड महसूस की जाने लगी। जबकि दून में मामूली बूंदाबांदी हुई। जिससे शाम के वक्त मौसम सुहावना हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें