ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडमौसम अलर्ट: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी के आसार

मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं।...

मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी के आसार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 03 Nov 2018 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं। इधर, देहरादून में रविवार को बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में तापमान गिर सकता है। ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात होगा और वहां से चली झौंकेदार हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड बड़ा देंगी। देहरादून में भी रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। तापमान न्यूनतम 14 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री रह सकता है। उधर, शनिवार को राजधानी समेत कई जगहों पर बारिश से ठंडक बढ़ गई।

मौसम का हालः बदरीनाथ, हेमकुंड समेत ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात

उत्तराखंड में एक साल में बन जाएंगे 151 बड़े पुल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें