ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंड: भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी 

उत्तराखंड: भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी 

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर बिक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। सिंह के...

उत्तराखंड: भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी 
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 21 Jan 2019 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर बिक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। सिंह के अनुसार 22 जनवरी 2019 को  देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम

दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा समेत सोमवार को पूरे एनसीआर इलाके में हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। बादल और धुंध के बीच दोपहर को तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई। हालांकि, ज्यादातर जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और बौछारें ही देखने को मिलीं। वहीं, गुरुग्राम में हुई बारिश से मौसम एकदम से बदल गया। प्रदूषण में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें