ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडपहल: 13 वर्षों से लंबित मोटरमार्ग को आसौं बाखली के ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद ही किया बनाना शुरू- 26 जनवरी को करेंगे मोटरमार्ग का उदघाटन

पहल: 13 वर्षों से लंबित मोटरमार्ग को आसौं बाखली के ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद ही किया बनाना शुरू- 26 जनवरी को करेंगे मोटरमार्ग का उदघाटन

13 वर्षों से लंबित मोटर मार्ग अन्ततः हताश निराश आसौं बाखली के ग्रामीणों ने स्वयं अपने श्रमदान और जन सहयोग से काटने का निर्णय लिया और आज दि - 14-01-2019 उत्तरेणी पावन पर्व पर भुम्या पूजन माँ भगवती का...

पहल: 13 वर्षों से लंबित मोटरमार्ग को आसौं बाखली के ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद ही  किया बनाना शुरू- 26 जनवरी को करेंगे मोटरमार्ग का उदघाटन
लाइव हिन्दुस्तान, धुमाकोट। नरेंद्र गौनियालMon, 14 Jan 2019 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

13 वर्षों से लंबित मोटर मार्ग अन्ततः हताश निराश आसौं बाखली के ग्रामीणों ने स्वयं अपने श्रमदान और जन सहयोग से काटने का निर्णय लिया और आज दि - 14-01-2019 उत्तरेणी पावन पर्व पर भुम्या पूजन माँ भगवती का आशीर्वाद लेकर केंद्र बिन्दु कीमरोला से अपने गांव आसौं बाखली तक एक किलोमीटर कटान कार्य का शुभारम्भ किया। ग्रामीणों ने बताया जिस सडक को पूरा करने के लिये सरकार ने 13 वर्ष लगा दिये उसको हम 13 दिन में पूरा करेंगे और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस महोत्सव के साथ आसौं मोटर मार्ग का उदघाटन करेंगे। इसके बाद भी सरकार शेष मोटर मार्ग और पुल निर्माण पूरा नही करती तो अतिशीघ्र जन सहयोग द्वारा यह मोटर मार्ग पूरा किया जायेगा।

निराश जनता ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बताया की बीते वर्षों में कई बार सरकार से गुहार लगायी किन्तु नेताओं का झूठा आस्वासन और शिथिल प्रशासन वयवस्था इस मोटर मार्ग को पूरा न होने का वजह बताया। सीमांत क्षेत्र जिला पौड़ी, जिला अल्मोडा को जोडने वाली यह सडक सीधे -सीधे 25 - 30 गांव को लाभ पहुंचा सकती है। किन्तु कुछ गांव वालों के द्वारा निजी हित में लोक निर्माण विभाग के कुछ कर्मचारियो के साथ सांठ-गांठ मुख्य सर्वे से छेड़- छाड़ और व्यवधान होता रहा जिसका राजनैतिक फायदे के लिये क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने भरपूर साथ दिया जिसके कारण भी यह सडक पूरी नही हो पाई । मौके पर स्तिथ गोपल शरण तोमर, गोपाल बिष्ट, बक्त्तावर तोमर, दयाल रावत, जगमोहन खाती, नारायण बिष्ट, गोविन्द राम, कुलदीप नंदन, विजेंद्र वालम,डिमरी, दर्शन आनन्दी देवी ,कौशल्या, लक्ष्मी देवी, लीला देवी के साथ- साथ गांव के सभी बच्चे, जवान, बुजुर्ग ने आहत किन्तु उत्साहित होकर गुड़ मिठाई बांटी और रुके हुए विकास कार्य का शुभारंभ किया । ग्राम विकास समति आसौं बाखली व जिला पंचायत नारायण सिह रावत का इस नेक कार्य के लिये पूरा समर्थन प्राप्त हुआ ।

 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें