ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडबीमार महिला को ग्रामीणों ने डांडी में बैठाकर 18 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

बीमार महिला को ग्रामीणों ने डांडी में बैठाकर 18 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

चमोली जिले में सड़कों के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। बीमार होने पर लोगों को सड़क नहीं होने के कारण डांडी से मरीजों को अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। सोमवार को स्यूण गांव की एक बीमार महिला को...

बीमार महिला को ग्रामीणों ने डांडी में बैठाकर 18 किमी पैदल चलकर  पहुंचाया अस्पताल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,गोपेश्वर Tue, 28 Aug 2018 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

चमोली जिले में सड़कों के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। बीमार होने पर लोगों को सड़क नहीं होने के कारण डांडी से मरीजों को अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। सोमवार को स्यूण गांव की एक बीमार महिला को ग्रामीणों ने डांडी में बैठाकर किसी तरह सड़क मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। बेमरू के ग्राम प्रधान रवीन्द्र सिंह ने बताया स्यूण की  ममता देवी की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी । गांव में सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा है। जब ममता देवी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो गांव के लोगों ने उन्हें डांडी में बैठाकर 18 किमी पैदल चल कर मठ पहुंचाया । स्यूण से बेमरू के कच्चे रास्ते से ठोकरों की परवाह किये बिना किसी तरह महिला को उपचार के लिये सड़क के बाद अस्पताल तक पहुंचाया गया।  

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें