ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकोरोना: अब अस्पतालों में आने-जाने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर

कोरोना: अब अस्पतालों में आने-जाने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर

विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर अब 24 घंटे नजर रखी जा रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईटी पार्क स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को इसका जिम्मा सौंपा गया...

कोरोना: अब अस्पतालों में आने-जाने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSun, 22 Mar 2020 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर अब 24 घंटे नजर रखी जा रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईटी पार्क स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को इसका जिम्मा सौंपा गया है। वहां बैठी टीम सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ऐसे अस्पतालों की निगरानी कर रही है, जहां मरीज भर्ती हैं।  देहरादून स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्ताव ने बताया कि दून अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल, गांधी अस्पताल, सुभारती अस्पताल समेत एक निजी होटल में कोरंटाइन सेंटर बनाया गया है। इन सभी के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। ताकि मरीजों और यहां अस्पताल के परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा सके। इसके अलावा फिलहाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को भी एहतियात के तौर पर रुकवा दिया गया है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें