ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकॉमन सर्विस सेंटर में दें आरसी और फिटनेस की अर्जी, पढ़िए नियम

कॉमन सर्विस सेंटर में दें आरसी और फिटनेस की अर्जी, पढ़िए नियम

परिवहन विभाग की 13 विभिन्न सेवाएं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से जुड़ गई हैं। अपनी गाड़ी की डुप्लीकेट आरसी लेनी हो या गाड़ी का स्वामित्व ट्रांसफर करना हो। इनके लिए आवेदन करने को आपको आरटीओ दफ्तर की लंबी...

कॉमन सर्विस सेंटर में दें आरसी और फिटनेस की अर्जी, पढ़िए नियम
लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। चंद्रशेखर बुड़ाकोटीTue, 21 May 2019 12:09 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन विभाग की 13 विभिन्न सेवाएं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से जुड़ गई हैं। अपनी गाड़ी की डुप्लीकेट आरसी लेनी हो या गाड़ी का स्वामित्व ट्रांसफर करना हो। इनके लिए आवेदन करने को आपको आरटीओ दफ्तर की लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा। अपने आसपास के सीएससी में 30 रुपये शुल्क देकर आप आवेदन कर सकते हैं। अपने आवेदन का प्रिंट आउट लेना हो तो उसके लिए 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि इस सेवा को पिछले साल 15 दिसंबर से लागू किया जाना था लेकिन, सीएससी और एनआईसी के साथ तकनीकी दिक्कतों की वजह से यह शुरू नहीं हो सकी थीं। अब इसे विधिवत लागू कर दिया गया है। हालिया कुछ वक्त में परिहवन विभाग की कई सेवाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है।  वाहन-4 पोर्टल के जरिए लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। वाहन-4 के जरिए वर्तमान में लाइसेंस के लिए आवेदन, फीस जमा करना, फार्म का प्रिंट आउट और फार्म को आरटीओ कार्यालय में जमा किया जा सकता है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि अब इसमें ये 13 और सेवाएं भी शामिल हो गईं हैं।

ऑनलाइन सुविधाएं
1.अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करना
2.  फिटनेस प्रमाणपत्र
3.  डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण
4.  रजिस्ट्रेशन रिन्यू
5.  वाहन अल्टरेशन
6.  आरसी
7.  माल भाडा वाहन का नया परमिट
8.  वाहन का स्वामित्व हस्तांतरण
9.  डुप्लीकेट आरसी
10.  आवास-कार्यालय पता परिवर्तन
11.  एचपीए (लोन) को जुड़वाना
12.  एचपीए (लोन) को हटवाना
13.  एचपीए (लोन) का विस्तारीकरण

दून में यहां लीजिए सेवा

  • रविता तिवारी, गुलाब रेस्टोंरेट के पास, राजपुर रोड जाखन
  • रचना, राजीव नगर कंडोली
  • जावेद खान, राजीवनगर कंडोली
  • सतीश सोनी, हाथीबड़कला
  • अरुण अरोड़ा,राज प्लाजा,राजपुर रोड
  • निशा रानी, राज प्लाजा राजपुर रोड

 

 

सेवाएं ऑनलाइन और डिजिटल होने से जहां आम लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी, वहीं पारदर्शिता भी आएगी। इसलिए राज्य के लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सेवाओं का प्रयोग करना चाहिए।
शैलेश बगौली, परिवहन सचिव

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें