Uttarakhand Weather: अभी बिगड़ा रहेगा उत्तराखंड का मौसम, देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, यूएसनगर और नैनीताल जिलों में बुधवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश के तेज दौर आ सकते हैं। मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है।
चार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश में तापमान भी घटने की संभावना है। तापमान अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मंगलवार को देहरादून में कई इलाकों में धूप खिली तो कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा 33.3 दर्ज किया गया।
थराली में सरकारी आदर्श स्कूल का भवन गिरा
थराली, संवाददाता। थराली स्थित राजकीय आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज (मॉडर्न स्कूल) के भवन का अगला हिस्सा मंगलवार को भरभरा कर टूट गया। गनीमत यह रही कि कुछ ही देर पहले स्कूल की छुट्टी हो गई थी और सभी छात्र और शिक्षक घर चले गए थे, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस इंटर कॉलेज में 210 छात्र अध्ययनरत हैं। लगभग 19 लोगों का स्टाफ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फर्स्वाण ने बताया कि घटना स्कूल बंद होने के बाद हुई, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
खंड शिक्षा अधिकारी थराली मास्टर आदर्श ने बताया कि विद्यालय में भवन वर्ष 1982 में बना था। विद्यालय के भवन की स्थिति को देखकर यह नहीं लगता था कि इस तरह गिर जाएगा। भवन अच्छी स्थिति में था। तकनीकी टीम ही सर्वेक्षण कर कारण बता सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।