उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में सामने आया बड़ा अपडेट, देहरादून समेत 5 जिलों में भारी बारिश पर येलो अलर्ट
राज्य के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले पांच दिन इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। दूसरी ओर राज्य के ज्यादातर पर्वतीय इलाकों में रविवार को मौसम साफ रहा।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में सोमवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश और गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका है। कहीं-कहीं बारिश के तीव्र से तीव्र दौर भी चल सकते हैं।
राज्य के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले पांच दिन इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। दूसरी ओर राज्य के ज्यादातर पर्वतीय इलाकों में रविवार को मौसम साफ रहा, लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। देर शाम को ज्यादातर इलाकों में बारिश दर्ज की गई।