ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडUKSSC Exam:प्रदेश की पहली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 19 से शुरू, पढ़ें पूरी गाइडलाइन्स 

UKSSC Exam:प्रदेश की पहली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 19 से शुरू, पढ़ें पूरी गाइडलाइन्स 

राज्य में पहली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा रविवार से शुरू हो रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा है। परीक्षा के दौरान केंद्र पर...

UKSSC Exam:प्रदेश की पहली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 19 से शुरू, पढ़ें पूरी गाइडलाइन्स 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Fri, 18 Dec 2020 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में पहली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा रविवार से शुरू हो रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा है। परीक्षा के दौरान केंद्र पर इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 19 दिसंबर को पहली बार ऑनलाइन भर्ती परीक्षा करा रहा है। इस दिन दो पालियों में सहायक कृषि अधिकारी की लिखित परीक्षा होगी। ऑनलाइन परीक्षा का पहला प्रयोग होने के चलते आयोग ने अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुचंने को कहा है।

पहली पाली साढ़े नौ और दूसरी पाली दो बजे से है। परीक्षा के दौरान केंद्र पर इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इंटरनेट का प्रयोग सिर्फ प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा, शेष परीक्षा कंप्यूटर पर ऑफलाइन होगी।

इसमें सिर्फ माउस का प्रयोग होगा, की-बोर्ड का इस्तेमाल नहीं होगा। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, दो घंटे के पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें छात्रों को सिर्फ सही विकल्प को क्लिक करना है।

उक्त परीक्षा के लिए देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी व गोपेश्वर स्थित बीटेक कॉलेज और पॉलिटेक्निक को केंद्र बनाया गया है। 19 को सहायक कृषि अधिकारी की परीक्षा के बाद इसी दिन शाम को और फिर 20 दिसंबर को दोनों पालियों में पेयजल निगम जेई सिविल परीक्षा होगी।

जबकि 21 से 23 दिसंबर के बीच लगातार छह पालियों में पशुधन प्रसार अधिकारी की परीक्षा होगी। इसमें 27 हजार से अधिक आवेदक शामिल होंगे। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें