ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडदेश के टॉप शिक्षण संस्थानों में उत्तराखंड का दखल बढ़ा, इंजीनियरिंग-मेडिकल, विश्वविद्यालयों की यह रैंकिंग

देश के टॉप शिक्षण संस्थानों में उत्तराखंड का दखल बढ़ा, इंजीनियरिंग-मेडिकल, विश्वविद्यालयों की यह रैंकिंग

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क-2023 (एनआईआरएफ) में उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रदर्शन में सुधार नजर आ रहा है। टॉप-100 शिक्षण संस्थानों में उत्तराखंड के चार संस्थानों ने जगह बनाई है।

देश के टॉप शिक्षण संस्थानों में उत्तराखंड का दखल बढ़ा, इंजीनियरिंग-मेडिकल, विश्वविद्यालयों की यह रैंकिंग
Himanshu Kumar Lallदेहरादून। विशेष संवाददाताTue, 06 Jun 2023 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क-2023 (एनआईआरएफ) में उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रदर्शन में सुधार नजर आ रहा है। ओवरऑल देश के टॉप-100 शिक्षण संस्थानों में उत्तराखंड के चार संस्थानों ने जगह बनाई है।  ऋषिकेश एम्स और ग्राफिक एरा विवि देहरादून ने भी ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन वाले टॉप-100 संस्थानों में एंट्री की है।

पिछले साल केवल आईआईटी रुड़की और यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) देहरादून ही इस सूची में शामिल थे। विश्वविद्यालय श्रेणी में इस बार तीन स्थानों पर उत्तराखंड ने स्थान पाया। पिछले साल की रैकिंग में केवल दो ही विश्वविद्यालय इस लिस्ट में आ पाए थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की गई।

शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क को 2015 में लांच किया गया था। वर्ष 2016 में इसके तहत पहली बार रैंक जारी की गई। राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय फिर पिछड़े: इस सबके बीच एक स्याह पहलू यह भी है कि उत्तराखंड के सरकारी विश्वविद्यालय फिर से पिछड़ गए हैं। राज्य के 11 सरकारी विश्वविद्यालयों में से केवल जीबी पंत कृषि विवि पंतनगर और कुमाऊं विवि ही लाज बचाने में कामयाब रहे।

दूसरी ओर, दो प्राइवेट विश्वविद्यालय छाए हैं। यूपीईएस और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून ने अपना प्रदर्शन काफी बेहतर किया है। ओवरऑल रैंकिंग और विश्वविद्यालय रैंकिंग समेत बाकी सभी वर्गों में दोनों निजी विश्वविद्यालयों ने अपने पुराने प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए नई छलांग लगाई है। हालांकि, कानून कैटेगिरी में यूपीईएस पिछड़ा है। पिछले साल इस वर्ग में इस विवि की रैंकिंग 21वीं थी। इस बार वो लिस्ट में नहीं है।

आईआईटी : ओवरऑल रैंक खिसकी पर टॉप-10 में बरकरार
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की इस बार भी देश के टॉप-10 शिक्षण संस्थानों में जगह बनाने में कामयाब रहा, लेकिन इस बार रैंकिंग सात से एक स्थान खिसक कर आठ हो गई है। आर्किटेक्चर में आईआईटी इस बार भी नंबर एक रहा। दो साल से आईआईटी आर्किटेक्चर में पहले स्थान पर है। इंजीनियरिंग में आईआईटी रुड़की ने एक स्थान की छलांग लगाई है। वह पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

इंजीनियरिंग में संस्थान टॉप-5 में पहुंचा है। वर्ष 2020 में आईआईटी रुड़की को नौवीं रैंक मिली थी। उसके बाद वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में ओवरऑल 7वीं रैंक रही। इस बार एक रैंक का नुकसान हुआ है। आईआईटी रुड़की के मीडिया सेल प्रमुख सोनिका ने बताया कि आईआईटी ने इंजीनियरिंग में रैंक में सुधार किया है। ओवरऑल आठवीं रैंक है। आईआईटी के बीच में ओवरऑल छठा स्थान बरकार है।

ओवरऑल रैंकिंग     
उच्च शिक्षण संस्थान    2023    2022
आईआईटी, रुड़की    08    07
यूपीईएस देहरादून    79    97
एम्स ऋषिकेश    86    00 
ग्राफिक एरा देहरादून    89    00

विश्वविद्यालय रैंकिंग
उच्च शिक्षण संस्थान    2023    2022
यूपीईएस देहरादून    52    65
ग्राफिक एरा देहरादून    55    74
जीबी पंत विवि पंतनगर    79    00

किसका क्या प्रदर्शन रहा
-अनुसंधान 
वर्ष 2023: आईआईटी रुड़की-7वीं रैंक
वर्ष 2022: आईआईटी रुड़की-8वीं रैंक

-इंजीनियरिंग 
वर्ष 2023: आईआईटी रुड़की- 5वीं, यूपीईएस-54वीं, ग्राफिक एरा- 62वीं
वर्ष 2022: आईआई रुड़की- 6वीं, यूपीईएस-61वीं, ग्राफिक एरा- 64वीं

-प्रबंधन 
वर्ष 2023: आईआईटी रुड़की- 18वीं, आईआईएम काशीपुर- 19वीं, यूपीईएस- 39वीं, ग्राफिक एरा- 65वीं रैंक
वर्ष 2022: आईआईटी रुड़की- 19वीं, आईआईएम काशीपुर- 23वीं, यूपीईएस- 41वीं, ग्राफिक एरा- 65वीं रैंक

-फार्मेसी
वर्ष 2023: कुमाऊं विश्वविद्यालय- 64वीं
वर्ष 2022: कुमाऊं विश्वविद्यालय- 61वीं

-चिकित्सा
वर्ष 2023: एम्स ऋषिकेश- 22वीं रैंक
वर्ष 2022: एम्स ऋषिकेश-48वीं रैंक

-वास्तुकला
वर्ष 2023: आईआईटी रुड़की- 01वीं
वर्ष 2022: आईआईटी रुड़की- 01वीं

-कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र
वर्ष 2023: जीबी पंत विवि पंतनगर-08वीं
वर्ष 2022: पिछले साल यह श्रेणी नहीं थी
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें