Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Congress stirred by the statement of MLA Harish Dhami now high command in preparation for action

विधायक धामी के बयान से उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल, अब कार्रवाई की तैयारी में हाईकमान

उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर हलचल तेज हो गई। धारचूला विधायक हरीश धामी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए कुर्सी छोड़ने वाले बयान के बाद पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का मन बनाया है।

विधायक धामी के बयान से उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल, अब कार्रवाई की तैयारी में हाईकमान
Dinesh Rathour देहरादून। विशेष संवाददाता, Thu, 14 April 2022 01:38 PM
हमें फॉलो करें

प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति का विरोध कर रहे धारचूला विधायक हरीश धामी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है। धामी ने जिस प्रकार हाईकमान पर तीखे बयान दिए हैं और सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की बात कही है, उसे हाईकमान ने गंभीरता से लिया है। साथ ही पार्टी छोड़ने के बाबत फेसबुक पर किए गए कुछ कमेंट भी धामी के खिलाफ जा रहे हैं। इन कमेंट को भी हाईकमान को भेजा गया है।

सू्त्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी धामी द्वारा पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों काफी गंभीर हैं। लेकिन अभी खुलकर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। यह जरूरत है कि सोशल मीडिया के जरिए माहरा इशारों में कार्रवाई के संकेत जरूर दे रहे हैं। माहरा ने आज फिर सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सभी नेताओं ने सार्वजनिक रूप से बयान न देने का अनुरोध किया।  दूसरी तरफ, प्रयास करने पर धामी से बात नहीं हो पाई। आज वो मीडिया से बातचीत करने से हिचकते रहते।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया, सार्वजनिक रूप से पार्टी विरोधी बयान दिया जाना गलत है। पार्टी मंच पर बात रखी जानी चाहिए। अनुशासन को लेकर कांग्रेस नेतृत्व बेहद गंभीर है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें