ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंड में खुलेगी फिल्म शूटिंग की राह : सीएम त्रिवेंद्र रावत

उत्तराखंड में खुलेगी फिल्म शूटिंग की राह : सीएम त्रिवेंद्र रावत

उत्तराखंड की हसीन वादियां जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म और टीवी सीरियलों में नजर आएंगी। इसके लिए सरकार राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करेगी। फिल्मकारों को शूटिंग...

उत्तराखंड में खुलेगी फिल्म शूटिंग की राह : सीएम त्रिवेंद्र रावत
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 27 Jan 2020 12:36 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की हसीन वादियां जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म और टीवी सीरियलों में नजर आएंगी। इसके लिए सरकार राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करेगी। फिल्मकारों को शूटिंग के लिए वो सभी सुविधाएं दी जाएंग, जिससे उन्हें अपने साथ न तो बाहर से कलाकार ही लाने पड़ेंगे और न ही शूटिंग के लिए संसाधन।  पिछले दिनों दून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग का नया डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। पौने साल में 200 के करीब फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग हो चुकी है। सरकार फिल्मों की शूटिंग पर रियायतें भी दे रही है। वर्तमान में फिल्मकारों को भारी भरकम संसाधन, उपकरण, कलाकार और पूरी टीम लानी पड़ती है। सरकार इन सभी सुविधाओं को स्थानीय स्तर पर विकसित करने जा रही है। इससे जहां शूटिंग में आसानी होगी वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें