ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंड: ‘टॉपर बेटियों’ को मिलेंगे ‘स्मार्टफोन’

उत्तराखंड: ‘टॉपर बेटियों’ को मिलेंगे ‘स्मार्टफोन’

उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर छात्राओं को इस बार महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण विभाग स्मार्ट फोन का उपहार देने जा रहा है। इन छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। 12 अक्तूबर...

उत्तराखंड: ‘टॉपर बेटियों’ को मिलेंगे ‘स्मार्टफोन’
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 29 Jun 2019 01:31 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर छात्राओं को इस बार महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण विभाग स्मार्ट फोन का उपहार देने जा रहा है। इन छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। 12 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला बाल विकास विभाग हर साल बोर्ड की टॉपर छात्राओं को सम्मानित करता है। पिछली बार छात्राओं को टैबलेट दिए गए थे। इस बार विभाग ने इन छात्राओं को स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग से जिलावार 10वीं, 12वीं के प्रथम तीन टॉपर की लिस्ट मांगी है। छात्राओं को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किए जाने की योजना है। इधर, विभाग आठ अगस्त को तीलू रौतेली पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित करने जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाली एक एक महिला को तीलू रौतेली राज्यस्तरीय सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 30 जून तक आवेदन करने को कहा है।  

 

बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राएं ‘बेटी पढ़ाओ’ मुहिम की ब्रांड एम्बेसडर हैं। विभाग इन छात्राओं को विशेष तौर पर सम्मानित करने जा रहा है। इसी तरह तीलू रौतेली उत्तराखंड की महिला शक्ति की पहचान हैं, तीलू रौतेली पुरस्कार भी समय पर प्रदान किए जाएंगे। 
रेखा आर्य, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें