ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडUttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों के नाम जारी किए, पहली लिस्ट में हरीश रावत और हरक सिंह के नाम नहीं

Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों के नाम जारी किए, पहली लिस्ट में हरीश रावत और हरक सिंह के नाम नहीं

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी करने के दो दिन बाद कांग्रेस ने भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार देर रात जारी कर दी। 53 उम्मीदवारों की...

Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों के नाम जारी किए, पहली लिस्ट में हरीश रावत और हरक सिंह के नाम नहीं
कल्याण दास,देहरादूनSun, 23 Jan 2022 01:04 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी करने के दो दिन बाद कांग्रेस ने भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार देर रात जारी कर दी। 53 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हरीश रावत और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत व उनकी बहू अनुकृति गोसांई का नाम नहीं है। कांग्रेस बाकी बचे 17 उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार दोपहर बाद जारी कर सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने रात पौने बारह बजे लिस्ट जारी की। पार्टी ने सभी नौ सिटिंग विधायकों प्रीतम सिंह, मनोज रावत, ममता राकेश, काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद. हरीश धामी, करन माहारा, आदेश सिंह चौहान और गोविंद सिंह कुंजवाल को उन्हीं सीटों से उतारा है जहां से वे विधायक हैं। इसके अलावा हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले यशपाल आर्य को बाजपुर और उनके बेटे संजीव आर्य को कांग्रेस ने नैनीताल से उतारा है।

कांग्रेस ने कोटद्वार सीट से सुरेंद्र सिंह नेगी को उतारा है, जहां से हरक सिंह रावत मौजूदा विधायक है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस उन्हें कहां से उतारती है। बीजेपी में हरक सिंह रावत अपने लिए केदरानाथ सीट और बहू अनुकृति के लिए लैंसडौन से टिकट मांग रहे थे। लैंसडौन में कांग्रेस के लोग हरीश रावत या उनकी बहू को टिकट दिए जाने के खिलाफ पहले ही मोर्चा खोल चुके हैं।

uttarakhand list
 
uttarakhand list 2
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें