राज्य के सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को आज से आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान योजना को संचालित कर रही स्टेट हेल्थ एजेंसी ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है। सरकार ने एक जनवरी से कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए आयुष्मान योजना शुरू करने का निर्णय लिया था। इसके तहत पिछले डेढ़ महीने से कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं।
स्टेट हेल्थ एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अपर सचिव स्वास्थ्य अरुणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अभी तक दो लाख के करीब कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। कहा कि जिन कर्मचारियों, पेंशनर्स और परिजनों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं वे पहली जनवरी से योजना के तहत देशभर में संबद्ध 22 हजार के करीब अस्पतालों में तय श्रेणी की सुविधा के अनुसार कैशलेस इलाज करा सकते हैं।