ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडUP पुलिस के डिप्टी एसपी की पत्नी की निर्मम हत्या, बेटे ने सब्बल से कई वार कर किया मां का मर्डर

UP पुलिस के डिप्टी एसपी की पत्नी की निर्मम हत्या, बेटे ने सब्बल से कई वार कर किया मां का मर्डर

यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। बेटे ने मां पर सब्बल से कई वार कर हत्या की। घटना डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव की है। हत्यारोपी गिरफ्तार हुआ।

UP पुलिस के डिप्टी एसपी की पत्नी की निर्मम हत्या, बेटे ने सब्बल से कई वार कर किया मां का मर्डर
Himanshu Kumar Lallदेहरादून, लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Nov 2023 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी पुलिस में तैनात डिप्टी एसपी की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। मर्डर की वजह के साथ-साथ हत्यारोपी की पहचान के बाद पुलिस  के भी होश उड़ गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बेटे ने ही मां को मौत के घाट उतार दिया।

डालनवाला थाना क्षेत्र के पॉश इलाके जजेज कॉलोनी में यूपी पुलिस के सीओ के बेटे ने मां की हत्या कर दी। युवक ने सब्बल से सिर पर ताबड़तोड़ वारकर महिला को मौत के घाट उतारा। घटना के बाद उसने खुद के हाथ की नश भी काट ली।

आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। डालनवाला थानाध्यक्ष राजेश शाह ने बताया कि मुरादाबाद में तैनात यूपी पुलिस के सीओ मलखान सिंह का बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में मकान है।

यहां उनकी पत्नी बबीता(55) बेटे आदित्य(30) के साथ रहती थीं। मलखान सुबह और शाम रोजाना पत्नी से बात करते थे। शुक्रवार रात को भी उनकी बात हुई। शनिवार सुबह उन्होंने कई बार कॉल की लेकिन पत्नी का फोन नहीं उठा। चिंतित होकर वो मुरादाबाद से देहरादून आ गए।

दोपहर करीब 1.45 बजे वो भागीरथी इन्क्लेव स्थित घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। बेटे आदित्य ने घर का दरवाजा खोला, उसके हाथ पर चाकू से कटने के निशान थे। उन्होंने अंदर बेडरूम में जाकर देखा तो पत्नी की खून से लथपथ लाश बिस्तर पर पड़ी थी।

सूचना पर एसएसपी अजय सिंह और डालवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आदित्य ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है।

फिलहाल, हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। संभवत: आपसी विवाद के चलते युवक ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आदित्य मानसिक रूप से बीमार है, उसका देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने उसे उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उसके मजिस्ट्रेट बयान लिए गए हैं। उधर, देरशाम पुलिस ने आरोपी आदित्य के खिलाफ पिता मलखान सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें