UP, बिहार, दिल्ली-NCR से आने-जाने वाली 30 से अधिक ट्रेनें पैक, जानिए कब तक है रिजर्वेशन फुल
यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, सहित देश के अन्य राज्यों से से दूसरे प्रदेशों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 30 से ज्यादा ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं।

यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, सहित देश के अन्य राज्यों से से दूसरे प्रदेशों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। देश के के उत्तरी राज्यों से पूर्वी राज्यों की ओर जाने और आने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हैं। पूर्वी राज्यों की ओर जाने और आने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें पूरी तरह से पैक होकर चल रहीं हैं।
उत्तर और पूर्वी राज्यों के बीच चलने वाली करीब-करीब तीन दर्जन ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। ऐसे में रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है। देश के मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने के साथ ही लोग पर्वतीय इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में महीने भर की गर्मी की छुट्टी से रेलवे की चांदी हो गई है।
एक तरफ तपती धूप तो दूसरी तरफ स्कूल बंद होने से लोग ठंडी जगह जाकर सैर सपाटे के मूड में हैं। इससे ज्यादातर ट्रेनों में जुलाई के पहले हफ्ते तक आरक्षण फुल हैं। आरएसी और वेटिंग लिस्ट भी काफी लंबी है। सारे स्कूल एक महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बंद हैं।
ऐसे में, अधिकतर लोग परिवार सहित ठंडी जगह या धार्मिक स्थल घूमने के मूड में हैं, तो कुछ का दूरदराज के रिश्तेदारों से मिलने का प्रोग्राम है। लक्सर से होकर गुजरने वाली तीस से अधिक ट्रेनों में फिलहाल रिजर्वेशन फुल चल रहे हैं। इन ट्रेनों में लोगों को सीटें नहीं मिल रही हैं।
जय कुमार, रवि ने बताया कि अधिकांश ट्रेनों में जुलाई के पहले हफ्ते तक सीट ही नहीं है। नरेंद्र शर्मा, दीपांशु के मुताबिक कई ट्रेनों में आरएसी (रिजर्वेशन अंगेस्ट कैंसिलेशन) और वेटिंग भी फुल है। कुछ में आरएसी और वेटिंग है लेकिन सूची लंबी होने से सीट कन्फर्म होना संभव नहीं है।
खासकर हिमाचल और जम्मू जाने वाली गाड़ियां एक महीने तक फुल हैं। सबसे ज्यादा मारामारी सेकेंड एसी और थर्ड एसी की सीटों पर है। कई राज्यों के बीच लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनों के पैक होने से रेल यात्रियों को मुसीबत हो रही है। चिंता की बात है कि तत्काल में भी टिकट नहीं मिलने से रेल यात्रियों को दूसरा विकल्प तलाशना पड़ता है।
इन ट्रेनों में नहीं मिल रही सीटें
12470 जम्मूतवी से कानपुर
18104 अमृतसर से टाटानगर
14230 ऋषिकेश से प्रयागराज
12370 देहरादून से हावड़ा
14120 देहरादून से काठगोदा
12232 चंडीगढ़ से लखनऊ
13006 अमृतसर से हावड़ा
13308 फिरोजपुर से धनबाद
24674 अमृतसर से जयनगर
13010 देहरादून से हावड़ा
14114 देहरादून से सुबेदारगंज
14266 देहरादून से वाराणसी
13152 जम्मूतवी से कोलकाता
15012 चंडीगढ़ से लखनऊ
14119 काठगोदाम से देहरादून
14041 दिल्ली से देहरादून
12369 हावड़ा से देहरादून
14632 अमृतसर से देहरादून
14265 वाराणसी से देहरादून
15211 दरभंगा से अमृतसर
15011 लखनऊ से चंडीगढ़
15653 गोहाटी से जम्मूतवी
13151 कोलकाता से जम्मूतवी
12231 लखनऊ से चंडीगढ़
14673 जयनगर से अमृतसर
13005 हावड़ा से अमृतसर
14631 देहरादून से अमृतसर
14523 बरौनी से अंबाला कैंट
12469 कानपुर से जम्मूतवी
13307 धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस
