भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 में जीत के लिए बनाया धासू प्लान, केंद्रीय मंत्री अमित शाह 30 मार्च को हरिद्वार में करेंगे शंखनाद
भारतीय जनता पार्टी-भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मात देने लिए बीजेपी ने धासू प्लान भी बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी-भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मात देने लिए बीजेपी ने धासू प्लान भी बनाया है। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें, तो बूथ स्तर से पार्टी संगठन को मजबूती दी जा रही है।
चुनाव में जीत को पार्टी कार्यकर्ताटों को सुपर एक्टिव भी किया जा रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 30 मार्च के हरिद्वार दौरे में वह चुनावी शंखनाद कर सकते है। शाह के दौरे से पहले दिल्ली से स्पेशल टीम हरिद्वार पहुंच गई है। टीम और सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया।
हरिद्वार पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा ने पतंजलि, गुरुकुल कांगड़ी विवि और ऋषिकुल मैदान के आसपास के क्षेत्र को नो ड्रोन एरिया घोषित कर दिया है। दूसरी ओर, गृह मंत्री के हरिद्वार ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्य योजना बनाई गई। साथ ही कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया।मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि गृह मंत्री का हरिद्वार में 30 मार्च को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई।
पुलिस-प्रशासनिक अधिाकरियों की सुरक्षा पर ब्रीफिंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन की ब्रीफिंग भी गई। ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई। एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफ किया। ब्रीफिंग में डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, डीआईजी राजीव स्वरूप, डीएम विनय शंकर पांडेय, एसएसपी अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।