ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडगृह मंत्री अमित शाह चीन बॉर्डर की कर सकते हैं सुरक्षा जांच,आठ को आ सकते हैं उत्तराखंड

गृह मंत्री अमित शाह चीन बॉर्डर की कर सकते हैं सुरक्षा जांच,आठ को आ सकते हैं उत्तराखंड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को देहरादून आ सकते हैं। बतौर गृह मंत्री के रूप में उनका उत्तराखंड का यह पहला दौरा होगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह का यह संभावित कार्यक्रम...

गृह मंत्री अमित शाह चीन बॉर्डर की कर सकते हैं सुरक्षा जांच,आठ को आ सकते हैं उत्तराखंड
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 03 Aug 2021 06:00 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को देहरादून आ सकते हैं। बतौर गृह मंत्री के रूप में उनका उत्तराखंड का यह पहला दौरा होगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह का यह संभावित कार्यक्रम है। अभी उनका विधिवत कार्यक्रम राज्य सरकार को नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि वे मसूरी स्थित आईटीबीपी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसके बाद उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा से लगे नेलांग घाटी का मुआयना भी करेंगे।सूत्रों के अनुसार वे नेलांग घाटी में सेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे और सेना के समक्ष सीमावर्ती इलाकों में आ रही समस्याओं से वाकिफ होंगे। जिस तरह से चीन लगातार भारत की सीमाओं पर अपने संसाधनों को मजबूत कर रहा है, उस मायने में केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें