ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडUP से उत्तराखंड में कर रहे थे नशा तस्करी, स्मैक संग दो युवक गिरफ्तार  

UP से उत्तराखंड में कर रहे थे नशा तस्करी, स्मैक संग दो युवक गिरफ्तार  

सहसपुर थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19.30 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज किया है।

UP से उत्तराखंड में कर रहे थे नशा तस्करी, स्मैक संग दो युवक गिरफ्तार  
Himanshu Kumar Lallविकासनगर, संवाददाताSat, 30 Sep 2023 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सहसपुर थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19.30 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

नशा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमें शुक्रवार रात को विभिन्न क्षेत्रों में गश्त पर थी। इस दौरान एसएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक आरोपी को स्किल हब सहसपुर के पास से पकड़कर उसकी तलाशी ली। आरोपी मोहसिन पुत्र जाहिद निवासी मीरपुर वाहनपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत यूपी से पुलिस ने दस ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

वहीं एसआई विवेक राठी के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने सभावाला पुल के पास से 9.30 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी रिजवान पुत्र शहजादे निवासी मीरपुर वानपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें