भारत-पाकिस्तान मैच से पहले लाखों का सट्टा लगाते दो गिरफ्तार, दुबई से चल रहा स्ट्टे का धंधा
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पटेलनगर थाना पुलिस ने सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। दुबई से ऑनलाइन Skyexchange247.com, Cricketbet9.com वेबसाइट के जरिए सट्टा चल रहा था। इस सट्टे को दून में संचालित कर रहे...
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पटेलनगर थाना पुलिस ने सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। दुबई से ऑनलाइन Skyexchange247.com, Cricketbet9.com वेबसाइट के जरिए सट्टा चल रहा था। इस सट्टे को दून में संचालित कर रहे दो आरोपी पुलिस ने दबोचे हैं। आरोपियों ने मुंबई के दो बैंक खातों में 15.16 लाख रुपये जमा करवाए थे।
जिन्हे पुलिस ने फ्रीज करवा दिया है। वहीं छह आरोपी फरार हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि काली मंदिर देहराखास के निकट एकेडमी फॉर क्रिएटेवि ट्रेनिंग एंड स्किल बिल्डिंग के दूसरे तल पर कुछ लोगों के ऑन लाइन सट्टा खिलवाने की सूचना मिली। पता लगा कि आरोपी रकम का लेन देन भी ऑनलाइन करवा रहे हैं। पुलिस टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई।
वहां एक कमरे से पुलिस ने मनीष (22) पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी फेस 2 विद्या विहार और प्रकाश सिंह (23) पुत्र दौलत राम निवासी जैन प्लाट, वाणी विहार, रायपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने दो लैपटॉप और छह मोबाइल फोन कब्जे में लिए। जिनके जरिए सट्टा खिलवाया जा रहा था। आरोपी ग्राहकों से सट्टे की राशि भी ऑनलाइन जमा करवाते और जीतने पर ऑनलाइन ट्रांसफर करते।
दुबई से चल रहा था सट्टा
बाजार चौकी इंचार्ज विवेक राठी ने बताया कि दुबई से महादेव नाम का बुकी ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर सट्टा चल रहा था। उसने पूरे भारत में 150 सेंटर बनाए हुए हैं। जिनकी जानकारी पुलिस को मिली है। इनमें एक दून के पटेलनगर क्षेत्र में निकला। आरोपी क्रिकेट मैच के साथ कैसिनों पर भी सट्टा खिलवाते हैं। ऑनलाइन साइट पर ही आरोपियों के नंबर डाले गए हैं। आरोपी एक दिन में सट्टे में लाखों रुपये का लेनदेन करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।