ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडचारधाम यात्रा मार्ग पर पहाड़ का सीना चीरकर तीन एडिट सुरंग तैयार, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट जल्द पूरी होने की उम्मीद 

चारधाम यात्रा मार्ग पर पहाड़ का सीना चीरकर तीन एडिट सुरंग तैयार, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट जल्द पूरी होने की उम्मीद 

चारधाम यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिए दशकों से प्रस्तावित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट विस्तार ले रहा है। कार्यदायी संस्था ने रेल मार्ग के बीच में पड़ने वाले पहाड़ का सीना चीरकर तीन एडिट सुरंग...

चारधाम यात्रा मार्ग पर पहाड़ का सीना चीरकर तीन एडिट सुरंग तैयार, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट जल्द पूरी होने की उम्मीद 
हिन्दुस्तान टीम, ऋषिकेश Tue, 06 Oct 2020 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

चारधाम यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिए दशकों से प्रस्तावित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट विस्तार ले रहा है। कार्यदायी संस्था ने रेल मार्ग के बीच में पड़ने वाले पहाड़ का सीना चीरकर तीन एडिट सुरंग तैयार कर ली हैं। करीब 125 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर ट्रेन 17 सुरंगों से होकर गुजरेगी। 

ऋषिकेश में हरिद्वार बाईपास मार्ग के किनारे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत नया योग नगरी रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। ऋषिकेश से आगे पवर्तीय क्षेत्र को रेल लाइन के लिए चंद्रभागा नदी के ऊपर रेलवे पुल बनाया जा रहा है।

ऋषिकेश से आगे रेल मार्ग के बीच कई पहाड़ आ रहे हैं, लिहाजा पहाड़ के अंदर सुरंग बनाकर रेल यात्रा मार्ग तैयार किया जाना है। अलबत्ता रेल विकास निगम ने टनल बनाने का जिम्मा कार्यदायी संस्था एप्को इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। कार्यदायी संस्था ने नीरगड्डू, शिवपुरी और गूलर दोगी तीन स्थानों पर सितंबर 2018 को तीन एडिट सुरंग बनाने का काम शुरू किया था। 

यह है तैयार टनल
एडिट टनल प्रथम नीरगड्डू, एडिट टनल द्वितीय शिवपुरी और एडिट टनल तृतीय गूलर दोगी में बनायी गई है। पहली टनल 201 मीटर, दूसरी 555 मीटर और तीसरी 770 मीटर लंबी टनल है।

कर्णप्रयाग रेल परियोजना का रूट 125 किलोमीटर लंबा रूट है, इसमें 104 किलोमीटर पर 17 सुरंग बनेगी। 3 एडिट टनल बन चुकी है। शेष 14 टनल को बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।    
ओपी मालगुड़ी, प्रोजेक्ट मैनेजर, रेल विकास निगम 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें