Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Trains coming from many states including UP Bihar late for hours due to fog read list

यूपी, बिहार सहित कई राज्यों से आने वाली ट्रेनें कोहरे की वजह से घंटों लेट, पढ़ें लिस्ट

शनिवार को भी मुरादाबाद से सहारनपुर व मुरादाबाद से देहरादून रूट पर चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां एक घंटे से नौ घंटे तक की देरी से लक्सर स्टेशन पहुंची। लेट पहुंचने वाली ट्रेनों में कई ट्रेन शामिल हैं।

यूपी, बिहार सहित कई राज्यों से आने वाली ट्रेनें कोहरे की वजह से घंटों लेट, पढ़ें लिस्ट
Himanshu Kumar Lall लक्सर, संवाददाता।, Sun, 22 Jan 2023 07:58 AM
हमें फॉलो करें

शनिवार को भी मुरादाबाद से सहारनपुर व मुरादाबाद से देहरादून रूट पर चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां एक घंटे से नौ घंटे तक की देरी से लक्सर स्टेशन पहुंची। लेट पहुंचने वाली ट्रेनों में 14649 जयनगर से अमृतसर, सरयू यमुना एक्सप्रेस 9 घंटे, 12469 कानपुर से जम्मूतवी, जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे, 13009 हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश, दून एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 15012 चंडीगढ़ से लखनऊ, लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 4 घंटे।

12231 लखनऊ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे, 13151 कोलकाता से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 घंटे, 14113 सूबेदारगंज से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 15097 भागलपुर से जम्मूतवी, अमरनाथ एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 13152 जम्मूतवी से कोलकाता आदि ट्रेनों घंटों लेट पहुंचनी।

सफर में बीमार को ट्रेन में ही मिलेगा इलाज
ट्रेन का लंबा सफर हो और बीच में ही अचानक किसी यात्री की तबीयत बिगड़ जाए, तो मुसाफिर रेलवे की आपातकालीन चिकित्सा सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ट्रेन के डिब्बे में सवार टीटीई को बीमारी के बारे में बताना होगा। टीटीई कंट्रोल रूम को सूचना देकर ट्रेन की लोकेशन बताएगा। कंट्रोल रूम के निर्देश पर अगले स्टेशन पर रेलवे के डॉक्टर ट्रेन में ही मरीज को अटेंड करेगा और जरूरी दवा भी देगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें